वैंक्यूवर में बर्फ़ बहुत कम गिरती है, और नवंबर में तो बिल्कुल भी नहीं। मगर विश्व भर में बदलते मौसम के साथ ही वैंक्यूवर में भी कल रात अनअपेक्षित रूप से काफ़ी बर्फ़ गिरी। सुबह सूरज भी नहीं निकल पाया था, तब एक तस्वीर ली मैंने।
पहली तस्वीर अक्टूबर महीने की है जब पेड अपने को ठंड से जूझने के लिये तैयार कर रहे थे यानि की पतझड।
और दूसरी आज सुबह बर्फ़ के साथ...( घर के सामने)
3 comments:
पहली तस्वीर ज्यादा अच्छी लगी ... :-)
बढ़िया है। दूसरी तस्वीर में पेड़ की रोशनी देखकर याद किया जा सकता है:-
मैं ये समझा तुम बैठे हो!
मानोशी जी,
आपके इधर कितने राजे रहते हैं। किंग्सवे नाम देख कर कह रहा हूँ। इधर सैन होज़े साइड एक बहुत मशहूर सड़क है नाम है - अल-कमीनो-रिआल स्पेनिश में बोले तो - किग्सवे।
Post a Comment