Sunday, April 02, 2006

बसंत का आगमन-कुछ तस्वीरें

भारत में अब गर्मी पड़ने लगी है मगर धरती के कई भागों में अभी बसंत का आगमन हो रहा है। बसंत के आगमन की खुशी में सजी प्रकृति की कुछ तस्वीरें-
पहाडों पर से पिघलती बर्फ़

सज उठे रास्ते

फ़ूलों की छत

खिल उठे डैफ़ोडिल

पीत धरा


बहारों फूल बरसाओ


स्वागत ऐ बसंत

4 comments:

अनूप शुक्ल said...

फोटुयें बड़ी खूबसूरत हैं।

अनूप शुक्ल said...

फोटुयें बड़ी खूबसूरत हैं।

RC Mishra said...

और भी कोई आ रहा है? (बहारों फ़ूल बरसाओ)बसन्त तो आ चुका है।

Anonymous said...

रचनाकार की रंगदृष्टि साबित करती है कि वह चित्रों में कविता की लय को तलाश सकती है । हर चित्र एक छंद को गढ़ते हुए जान पड़ते हैं । बधाई कलात्मक चयन के लिए --जयप्रकाश मानस