Wednesday, December 31, 2008

नायगरा सर्दी में

"ह्म्म...तो आप शापिंग करने गये थे उस पार। कितने का सामन लिया?"

" ६० डालर सर"

"अच्छा? सिर्फ़ साठ डालर का सामान लेने?....सीमा के पार? कब आये थे?"

" दोपहर के बाद, कोई ३ बजे"

" तो ४ घंटे के लिये...ह्म्म...क्या क्या खरीदा?"

" बस कुछ कपड़े लत्ते, कुछ कस्मेटिक्स"

" हार्ड कोर शापर्स...मगर...अच्छा कोई और सामान, ड्यूटिफ़्री से?"

"नहीं सर"

" ह्म्म...अरे! और ये जी.पी.एस. ? (’बच के जाओगे कहाँ, ये पकड़ा’ टाइप्स लहज़े में) ये कब लिया?"

"ये तो पुराना है, कोई एक साल"

" अच्छा? रिसीट है?"

"नहीं, रिसीट कैसे होगी, पुराना है"

" कोई बात नहीं, आगे जा कर बाईं तरफ़ रुक जाओ, वहाँ चेकिंग होगी, एक अन्य आफ़िसर चेक करेगा"

"ठीक, सर"
---------------------------------------

" आप लोग उतर आयें गाड़ी से, मैं चेक करूँगा"

"जी"

" जी.पी.एस में ट्रैवल हिस्ट्री दिखा सकते हैं?"
"हाँ, ये लीजिये...५१ घंटे की ड्राइव, ३१०० कि.मी. की दूरी तय"

"ह्म्म, पुराना है, ठीक है...और कुछ नहीं खरीदा?"

"नहीं (उफ़! )"

"ठीक है, जाइये"
---------------------------------------------
कल घूमते हुये हम नायग्रा की तरफ़ गये, (हमारे घर से कोई २ से २.५ घंटे) वहाँ से सूझा कि बार्डर के उस पार अच्छे शापिंग माल हैं, देख आते हैं। तो सीमा पार कर उन माल्स में गये । कुछ थोड़ी सी खरीदारी की और आते वक़्त सीमा पर हुई पूछताछ का ब्यौरा ऊपर। छ: डालर की ड्यूटी लगनी थी, उन्होंने नहीं ली।
नायग्रा सर्दी में बर्फ़ बन जाता है। सर्दी में नायग्रा की तस्वीरें-
बर्फ़ से जमी नायग्रा नदी
विश्व के मशहूर दर्शनीय स्थलों में से एक

बर्फ़ के जमने से नदी के बीच टापू पर पेड़ आइस स्कल्पचर से लगते हैं

7 comments:

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

हिन्दी ब्लोग जगत से जुडे सभी को ढेरोँ शुभकामना
आगामी वर्ष सुख शाँति दे
२००९ अब आया ही समझिये :)
सुँदर तस्वीरेँ और केनेडा अमरीका बोर्डर क्रोसिँग का रोचक किस्सा भी
Wishing you a wonderful , fruitful 2009 ahead Manoshi -
warm regards,
L

P.N. Subramanian said...

बॉर्डर क्रॉस करना इतना आसान है? पढ़कर अच्छा लगा. आपके और आपके परिवार के लिए नव वर्ष मंगलमय हो. आभार.

Unknown said...

नया साल आए बन के उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला|
चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले
हमेशा आप पे रहे मेहरबान उपरवाला ||

नूतन वर्ष मंगलमय हो |

नीरज गोस्वामी said...

आप ने निआग्रा भ्रमण की याद ताजा कर दी...
आप को भी नव वर्ष की शुभ कामनाएं...
नीरज

डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar said...

Manoshi ji,
Naya sal apke jeevan men hajaron sooryon kee roshnee ke sath hee karodon foolon kee khushboo le kar aye is hardik mangal kamna ke sath.
Hemant

Smart Indian said...

अरे, यह सब तो भारत-नेपाल सीमा पर भी होता था. आप लोग इतना पास (ग्रोव सिटी) तक आए और पिट्सबर्ग नहीं छुआ, जानकर दुःख हुआ. अगली बार आयें तो ज़रूर मिलिए!

नव-वर्ष की शुभ-कामनाएं!

गौतम राजऋषि said...

रोचक किस्सा...और हम तो बस तस्वीरें देख खुश हो लेते हैं...वैसे सीमा पार जाने का एक रोचक किस्सा तो मेरे पास भी है...काश कि मैं सुना पाता !!!!