Sunday, November 23, 2008

तरंग



एक तरंग
समंदर से, आकाश से, धरती से
बहुत गहरी बहुत फैली, बहुत ऊँची
सीमाहीन, अदृश्य, नि:शब्द,
विशाल ब्रह्मांड में
न चाहकर, न जानकर
जोड़ती है
किन्हीं दो साकार
पर अस्तित्वहीन को
चुपचाप 

अपनी सत्ता में कहीं।

3 comments:

Anonymous said...

bahut khub kuch anat sa kampan bhramand ki tarah

Himanshu Pandey said...

'कम्पन' के पीछे का चिंतन समझ नहीं पाया हूँ,इसलिए थोडा ठहराना पड़ा. यद्यपि कविता का क्रम उसकी गहरी भावान्विति के सम्मुख कोई अर्थ नहीं रखता, परन्तु कुछ अनिश्चित अर्थ विधान के कारण मुझे निस्पृह रह जाना पड़ा. कुछ परिपक्व भी नहीं हूँ कविता की पढ़न के लिए. आपकी कवितायें पढ़ता रहूँगा.

sandeep sharma said...

सुंदर रचना...