Wednesday, May 17, 2006

फ़र्क

ज़मीन आसमान का फ़र्क

टोरांटो का सी.एन. टावर (553 मीटर की ऊँचाई)

टोरांटो का सी.एन. टावर( टावर के अंदर, शीशे के फ़र्श से दिखती धरती)
समय समय का फ़र्क़

ठंड में खींची थी ये तस्वीर (बर्फ़ से ढकी सूखी टहनियों का जाल)बसंत में नये कोपलों के साथ उन्हीं टहनियों का रूप

7 comments:

Manoshi Chatterjee मानोशी चटर्जी said...

रजनीश मंगला की टिप्पणी

"बहुत अच्छी तस्वीरें हैं. अपने यहां तो और भी अधिक बर्फ़ पड़ती है। टैम मिलने पर फ़ोटो प्रकाशित करूँगा। "

ई-छाया said...

बढियॉ तस्वीरें हैं मानसी जी।

RC Mishra said...

ये दिल मांगे More...

उन्मुक्त said...

मुझे तो सूखी टहनियों के जाल वाली फोटो सबसे अच्छी लगी

प्रेमलता पांडे said...

बहुत सुंदर तस्वीरें है। पहली दो मानव की कला का परिचय हैं तो दूसरी दो प्रकृति की। समस्त चार आपकी सुंदर मिलान का। संदेश पूर्ण प्रस्तुति है।

Udan Tashtari said...

बढियॉ तस्वीरें हैं ,अच्छी लगी।

समीर लाल

Anonymous said...

मानसी जी,
आपकी रचनाएं बहुत अच्छी लगी। ख़ास कर ये जान कर अच्छा लगा कि आप चटर्जी होती हुई भी हिंदी में इतनी दिलचस्पी रखती हैं। आपके प्रयासों के लिए साधुवाद।
सुप्रतिम बनर्जी,
संवाददाता
आज तक।
supratim.banerjee@aajtak.com