एक पूरी ज़िंदगी के कुछ लम्हों को जी लेना ही कितना मुश्किल होता है, वहीं आज एक बहुत प्यारे जोड़े ने ऐसे कई सुनहरे लम्हों को साथ गुज़ारते हुये अपनी सुनहरी वर्षगांठ यानि कि अपने ५०वें साल में प्रवेश किया है- मेरे मां-बाबा। आज २६ जनवरी को उनकी शादी की सालगिरह है। बचपन से ही मां को कभी भी कोई काम इन्डिपेन्डेन्ट्ली करते नहीं देखा है, बाबा ने मां का एक राजकुमारी की तरह ख़याल रखा है हमेशा। आज भी जब सुबह मां को फ़ोन किया, तो पता चला बाबा इस अवसर पर मां की पसंद की मिठाई लेने गये थे दुकान।
ये उनके शादी के (५० साल पहले) अवसर पर छपी एक कविता-आज इस अवसर पर, बचपन से उन दोनों की आवाज़ में जिस गाने को डुएट सुनती आई हूँ, उस रवीन्द्र संगीत को पेश कर रही हूँ-
तुमि रबे निरबे
हृदये मम...
इस गाने में हेमंत दा व लता जी की आवाज़- फ़िल्म कुहेली
11 comments:
अपके माँ बाबा को शादी की साल गिरह की बधाई। सुन्दर गीत है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
meri bhi shubhkaamnaaen.
आपके माता पिता को विवाह की ५०वी वर्षगाँठ मुबारक और आपको भी गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई ...
आपके माता पिता को विवाह की ५०वी वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाई ..
गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
नया वर्ष स्वागत करता है, पहन नया परिधान ।
सारे जग से न्यारा अपना, है गणतंत्र महान ॥
Meri bhi shubhkamanayen shamil kar len
aur mujhe bhi unke aashirvaad mein bhaagidaar bana le
अपके माँ बाबा को शादी की साल गिरह की बधाई।
मां बाबा को शादी की सालगिरह की बधाई।
सुन्दर संस्मरण! मां-बाबा को शादी की सालगिरह पर बधाई!
आपके माता पिता को विवाह की ५०वी वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाई ...
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
प्रत्येक रविवार प्रातः 10 बजे C.M. Quiz
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
क्रियेटिव मंच
मां बाबा को शादी की सालगिरह की बधाई।
maa or pita ki yaad me kuch shabad likhe hai,dhanyabad.
Post a Comment