|
आमार हीयार माझे लूकिये छिले
देखते आमि पाइनी तोमाये
बाहिर पाने चोख मेलेछि
आमार हृदौये पाने चाइनी
आमार सकल भालो बाशाय
सकल आघात सकल आशाय
तुमि छिले आमार काछे
आमी तोमार काछे जाइनी
तुमी तो आनांदो होये छिले आमार खैलाय
आनंदे ताई भूले छिलेम केटेछे दीन हैलाय
गोपोन रोही गोभीर प्राने
आमार दुखो शुखेर गाने
शूर दियेछो तुमि
आमि तोमार गान तो गाइनि
अनुवाद
मेरे हृदय में तुम छुपे हुये थे
देख सका न तुम्हें कभी
बाहर ढूँढा मैंने तुम्हें
हृदय भीतर देखा नहीं
मेरे सभी प्रेम ओ’ प्रीति
सभी दर्द सभी आशा में
तुम रहे थे पास ही मेरे
नहीं गया मैं पास तुम्हारे
तुम ही तो आनंद बने रहे मेरे खेल में
आनंद में तब भूला हुआ मैं
मस्ती में दिन बिताये
छुपे रहे जो गहरे मन में
गीत में दुख भी , सुख ही बन के
तुम ही ने सुर सजाये
नहीं गाया मैं गीत तुम्हारे
3 comments:
आमी बोलचे भालो
मानोशी,
अनेक भालो !!
तोमार शार्दुला :)
I will repeat what two wise people wrote above ...
आमी बोलचे भालो
अनेक भालो ! !
तोमार अनूप दा
Post a Comment